मोगली उत्सव प्रश्न मंच प्रतियोगिता में नर्मदा पुरम प्रथम

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल, जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदा पुरम एवं एपको भोपाल दिलीप चक्रवर्ती के निर्देशन में जैव विविधता और वन विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय मोगली उत्सव 8 से 10 जनवरी 2024 तक पेंच अभ्यारण जिला सिवनी में आयोजित हुआ।

वन विभाग द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में नर्मदापुरम के छात्र-छात्राओं में वरिष्ठ वर्ग से विशाल पटेल तथा संध्या गोस्वामी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राज्य स्तरीय मोगली उत्सव प्रतियोगिता में श्रीमती नीरज गोरे सहायक संचालक लोक शिक्षण संचालनालय, एसके कुमरे जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी, आरएस बघेल जिला शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा उपस्थित रहे। वन अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा ने सभी छात्र-छात्राओं को मोगली चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र दिया।

जिला मास्टर ट्रेनर्स महेश विश्वकर्मा ने बताया कि प्रति वर्ष राज्य स्तरीय मोगली उत्सव में नर्मदापुरम जिले का प्रतिनिधित्व किया जाता है तथा चयनित छात्र-छात्राओं को वन विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में शामिल किया जाता है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर श्रीमती भावना दुबे संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा परम संभाग एवं शत्रुघ्न प्रताप सिंह बिसेन जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम ने बधाई दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!