भोपाल, परासिया और फाइटर क्लब ने जीते मैच
इटारसी। खेड़ा स्थित श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया (Srimanta Vijayaraje Scindia) खेल प्रशाल में चल रही नर्मदांचल राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता (Narmadanchal State Level Football Competition) में दूसरे दिन के मुकाबले खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल, फाइटर क्लब और सुमित फुटबाल क्लब परासिया ने जीते।
प्रथम मैच खेल युवा कल्याण विभाग भोपाल और बड़वानी अकेडमी के बीच खेला गया इसमें भोपाल ने 4 गोल से जीत हासिल की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच निखिल को दिया। दूसरा मैच फाइटर फुटबॉल क्लब एवं यंग बॉयज सोहागपुर क्लब के मध्य खेला जिसमें फाइटर क्लब 3 गोल से जीता। मैच का मैन ऑफ द मैच हरीश थापा को दिया। तीसरा मैच घोसी ब्रदर्स फुटबॉल क्लब महू और सुमित फुटबॉल क्लब परासिया के बीच खेला गया। मैच प्रारंभ होने के 5 मिनट में परासिया ने महू पर गोल कर बढ़त बना ली। मध्यांतर समाप्त होने के 2 मिनट पूर्व पुन: परासिया ने एक गोल करके 2-0 की बढ़त बना ली। मैच में दोनों टीमों ने तीन-तीन गोल कर बराबरी हासिल कर ली। मैच का फैसला पांच-पांच पेनल्टी के बाद सदन डेट में 7 पेनाल्टी से किया जिसमें सुमित क्लब ने जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच कुलदीप को दिया। मैच के मुख्य अतिथि गोल्ड मेडलिस्ट अंकिता श्रीवास्तव, रवि किशोर जायसवाल, राकेश भागीरथ मीणा, रितेश अग्रवाल, पंकज गोयल, नितिन जोनाथन आदि ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।