एसपीएल रात्रिकालीन क्रिकेट का फाइनल मुकाबला नर्मदापुरम ए ने जीता

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज इटारसी (Respected Panchayat Sindhi Samaj Itarsi) के तत्वावधान में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का का फाइनल मुकाबला नर्मदापुरम (Narmadapuram) की दो टीमों के बीच खेला गया। जिले की अन्य टीमें सेमीफाइनल तक ही सफर कर सकीं। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इटारसी (Itarsi) बनाम नर्मदा पुरम बीच के बीच खेला गया।

नर्मदा पुरम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 85 रन बनाए। जवाब में इटारसी की पूरी टीम 53 रन ही बना सकी। नर्मदा पुरम ने पहला सेमीफाइनल 32 रनों से जीत लिया। दूसरा सेमी फाइनल सोहागपुर (Sohagpur) बनाम नर्मदापुरम बी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नर्मदा पुरम बी टीम ने 114 रन की पारी खेली। 115 रनों के लक्ष्य के जवाब में सोहागपुर की पूरी टीम 75 रन ही बना सकी और नर्मदापुरम बी टीम ने यह मुकाबला 40 रनों से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला नर्मदापुरम ए बनाम नर्मदापुरम भी के बीच खेला गया। नर्मदापुरम ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाए।

जवाब में नर्मदापुरम बी की पूरी टीम 41 रनों पर ही सिमट गई। नर्मदापुरम ए ने फाइनल मुकाबला 73 रनों से जीत लिया। आज के अंपायर राजीव दुबे (Rajiv Dubey) और उत्तम खाड़े (Uttam Khade) रहे। पहले सेमीफाइनल के मैन ऑफ द मैच अभिषेक, दूसरे सेमीफाइनल के मैन ऑफ द मैच आकाश रहे और फाइनल का मैन ऑफ द मैच दीपक को मिला। बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार आकाश को, बेस्ट बॉलर नर्मदापुरम के सारांश, बेस्ट कीपर भोपू को, बेस्ट कैच का पुरस्कार इटारसी के अजय खुरानी को दिया।

तीनों मैचों में बतौर अतिथि कीर्ति दुबे संजय दुबे, रवि जायसवाल, सीमा भदोरिया, डॉ. नीरज जैन रहे। साथ ही पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश नवलानी, सचिव मनीष वासनी, ओम सोनी, उत्सव समिति अध्यक्ष गौरव फुलवानी, विधि सलाहकार संतोष गुरयानी, ओम शिवदासानी, मोनू मोरवानी, खेल समिति अध्यक्ष मनीष सेतपलानी रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!