नर्मदापुरम की नयी आरटीओ निशा चौहान ने चार्ज लिया

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। नवागत आरटीओ (RTO) निशा चौहान ने मंगलवार को नर्मदापुरम (Narmadapuram) आरटीओ का पदभार ग्रहण कर लिया है। उनके पास हरदा (Harda) आरटीओ का भी प्रभार रहेगा।
गौरतलब है कि नर्मदापुरम के पूर्व आरटीओ मनोज तेहनगुरिया का तबादला छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में हुआ है। उनके स्थान पर छिंदवाड़ा से आई आरटीओ निशा चौहान को नर्मदापुरम आरटीओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवागत आरटीओ निशा चौहान ने बताया कि उनकी प्राथमिकता यही है कि आमजन जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) नहीं है, वह लायसेंस बनवायें, साथ ही 18 वर्ष की उम्र के युवक और युवतियां बिना लाइसेंस और बिना हेलमेट (Helmet) के दो पहिया वाहन न चलायें, साथ ही चार पहिया वाहनों को चलाते वक्त यातायात नियमों का पालन अवश्य करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!