इटारसी। अखिल भारतीय क्षत्रिय लोणारी समाज संगठन ने समाज के चहुंमुखी विकास एवं सामाजिक प्रथाओं और परंपराओं में समयानुसार बदलाव की आवश्यकता पर चिंतन एवं गहन विचार-विमर्श के लिए 19 मई को राष्ट्रीय अधिवेशन आहूत किया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु राने ने बताया कि कुनबी समाज में प्रचलित कुछ प्रथाओं और परंपराओं की वर्तमान समय में समयानुसार सुधार की जरूरत है। इस पर देश भर से समाज के गणमान्य अतिथि अधिवेशन में अपने विचार रखेंगे।
विचार मंथन कर कुछ समाज के हित में निष्कर्षों तक पहुंचने के लिए सामूहिक पहल भी की जाएगी। अधिवेशन में समाज के सर्वांगीण विकास के लिए वर्तमान में आवश्यक परिवर्तन के लिए समसामयिक प्रयत्नों की जरूरत पर भी अधिवेशन केन्द्रित होगा। अधिवेशन में राष्ट्रीय संगोष्ठी के माध्यम से देश भर से आमंत्रित सामाजिक विचारकों एवं पदाधिकारियों के द्वारा वर्तमान समय में समाज की स्थिति एवं रीति-नीति पर विचार विमर्श किया जाएगा।
युवा पीढ़ी एवं महिलाओं को समाज की मुख्य धारा से जोडऩा तथा होने वाले सामाजिक परिवर्तनों एवं विकास में सहभागी बनाना भी इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य होगा। विष्णु राने ने अधिवेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संगठन का यह प्रतिष्ठा आयोजन 19 मई 2024, रविवार सुबह 10 बजे से होटल रीगल ग्रांड, रीगल सिविक सेन्टर, अवधपुरी भेल, भोपाल में आयोजित होगा।