राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन, समस्याओं पर चर्चा की

Post by: Rohit Nage

इटारसी। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ जिला नर्मदा पुरम के प्रतिनिधि मंडल ने आज कलेक्टर सोनिया मीना से भेंट कर किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया एवं विस्तृत चर्चा की।

किसानों ने ज्ञापन में मांग रखी कि जिन किसानों ने स्लॉट बुक कर दिया था और किन्हीं कारणों से अपनी मूंग की उपज नहीं बेच पाए और उनकी स्लॉट बुकिंग की समय अवधि समाप्त हो गई, उन सभी किसानों की समय अवधि पुन: बढ़ाई जाए, जिन किसानों की मूंग की उपज 08 कुंटल प्रति हेक्टेयर से तुलाई हुई है, उन किसानों को 04 कुंटल प्रति हेक्टेयर स्लॉट बुकिंग करने अपनी मूंग बेचने का अवसर दिया जाए जिससे वह अपनी शेष उपज 12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से बेच सकंे। शनिवार एवं रविवार को किसान की बेची गई उपज का बिल बनवाने कंप्यूटर ऑपरेटर बैठकर बिल बना सकें एवं पोर्टल की साइट भी खुली रखी जाए।

किसानों की मांग है कि किसानों की मूंग फ्लैट कांटों पर तुलाई की जाए, किसानों को 10 घंटे खेती के लिए रेगुलर बिजली सप्लाई की जाए, जिले में नकली खाद, नकली पेस्टिसाइड दवा बेचने वाले दुकानदारों पर कृषि विभाग द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जाए। इस तरह की समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। किसानों ने कृषि उपसंचालक जेआर हेडाऊ से भी भेंट कर सभी विषयों पर चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के प्रदेश मंत्री रमाकांत मीणा, प्रांतीय मंत्री विनोद चौरसिया, जिला अध्यक्ष शिवराज राजोरिया, जिला उपाध्यक्ष कमल पटेल, भोला मीना, जिला कार्यकारिणी सदस्य अजय दुबे, महेश उपाध्याय ब्लॉक अध्यक्ष पिपरिया उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!