इटारसी। लायंस इंटरनेशनल के सेवा सप्ताहांंतर्गत लायंस क्लब इटारसी कपल ने एलकेजी शॉपिंग माल स्थित आंगनबाड़ी में वार्ड नंबर 14 केन्द्र 117 में सामूहिक रूप से शक्ति अभिनंदन अभियान के तहत मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लायंस डॉक्टर्स की टीम ने 52 माताओं 67 बच्चों और 25 किशोरियों के स्वास्थ्य जांच की।
डॉक्टर्स की टीम में वात्सल्य हॉस्पिटल के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ रवींद्र गुप्ता, डॉ संजय गुप्ता, डॉ अभिषेक सोनी, डॉ राकेश बत्रा, डॉ विजयंत बडक़ुल शामिल रहे। डॉ रवींद्र गुप्ता ने खून की कमी को दूर करने और खाने में प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाने के लिए सर्व सुलभ आसान उपाय बताए। बच्चों को फास्ट फूड और जंक फूड से दूर रखने की सलाह दी। डॉ राकेश बत्रा ने भी माताओं बच्चों को उचित हेल्थ टिप्स दिये।
कार्यक्रम देवी मां का पूजन अर्चन प्रारंभ किया। आंगनबाड़ी संचालिका श्रीमती माया कदम ने डॉक्टर्स का, क्लब अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सभी सदस्यों का तिलक कर फूल मालाओं से स्वागत किया। आशा कार्यकर्ता कविता ठाकुर, प्रीति पटेल, ममता, मधु, उर्मिला, आशा आर्य का विशेष सहयोग रहा। क्लब अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रितु मोर, विनीता बडक़ुल, संजय अग्रवाल, पार्षद कुंदन गौर उपस्थित थ। श्रद्धा अग्रवाल ने सभी डॉक्टर्स और केंद्र संचालिका श्रीमती माया कदम का आभार व्यक्त किया।