इटारसी। भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) इटारसी (Itarsi) कार्यालय में आज नये वरिष्ठ शाखा प्रबंधक खुमान सिंह (Khuman Singh) ने पद ग्रहण किया है।
आज वर्तमान शाखा प्रबंधक अनूप पाराशर (Anoop Parashar) का स्वागत और स्थानांतरित शाखा प्रबंधक का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित पद ग्रहण और विदाई समारोह शाखा में सभी अभिकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया।