महाविद्यालय में प्रारंभ होंगे नए पाठ्यक्रम, क्षेत्र के विद्यार्थियों को मिली सौगात

महाविद्यालय में प्रारंभ होंगे नए पाठ्यक्रम, क्षेत्र के विद्यार्थियों को मिली सौगात

बनखेड़ी। मंगलवार को विधायक ठाकुरदास नागवंशी (MLA Thakurdas Nagvanshi) के मुख्य आतिथ्य एवं एसडीएम पिपरिया नितिन टाले (SDM Pipariya Nitin Talay) की अध्यक्षता में जनभागीदारी समिति का बैठक का आयोजन हुआ। समिति सचिव व अग्रणी काॅलेज की प्राचार्य डाॅ. कामिनी जैन (Principal Dr. Kamini Jain) ने बताया कि बैठक में जनभागीदारी से संचालित होने वाले नवीन पाठ्यक्रम बीकॉम कंप्यूटर, बीकॉम प्लेन, बीए कृषि, बीए कंप्यूटर एवं बीए भूगोल विषय के प्रस्तावों को विधायक व अध्यक्ष टाले ने अनुमति प्रदान की। बैठक में विधायक नागवंशी ने कहा कि विद्यार्थियों के सभी मुद्दों को तत्परता से हल करें। उन्होंने कहा कि नवीन भवन मिलने के बाद नए पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाएं। ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए कहीं बाहर ना जाना पडे।

बैठक के प्रारंभ में समिति की सचिव व अग्रणी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन ने महाविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए एजेंडे पर सभी बिंदु क्रमानुसार प्रस्तुत किये।
इस दौरान कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य प्रीति कौरव ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। बैठक में गणमान्य नागरिक व भाजपा नेता नवनीत नागपाल ने महाविद्यालय का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखे जाने पर चर्चा की। इस पर तय किया गया कि महाविद्यालय के नाम और मोनो पर विचार विमर्श किया जावे। जनभागीदारी समिति में सदस्यों को जोड़ने के प्रस्ताव पर एसडीएम व समिति अध्यक्ष टाले ने सुझाव दिया कि बनखेड़ी नगर के गणमान्य नागरिकों की बैठक कर समिति के दानदाता सदस्यों को नामित किया जाए।
बैठक में डाॅ जैन ने अन्य प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए विधायक एवं समिति अध्यक्ष एसडीएम टाले से आनलाइन कक्षा संचालन हेतु लैपटाप, इंटरनेट ब्राडबैंड, हेडफोन, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क, नवीन पाठ्यक्रम की पुस्तकें हेतु प्रस्ताव रखे। जिन्हे उन्होने सहर्ष अनुमति प्रदान की।

बैठक में महाविद्यालय के विधायक प्रतिनिधि अंकित दुबे, समाजसेवी सुनील गुप्ता, बनखेड़ी तहसीलदार राजीव कहार, नगर परिषद सीएमओ संतोष रघुवंशी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर पुरुषोत्तम हेड़ाउ, लोक निर्माण विभाग पिपरिया के सब इंजीनियर यशपाल सिंह पटेल, लोक निर्माण विभाग पीआईयू शाखा के सब इंजीनियर अशरफ खान, कोषालय के सहायक ग्रेड 2 अरविंद गौर, टैगोर हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य सुनीता वाधवा, लीड कॉलेज की क्रीडा अधिकार डाॅ ज्योति जुनगरे सहित समिति के सभी पदाधिकारी व महाविद्यालय स्टाफ मौजूद था।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!