इटारसी। मंगलवार को दोपहर बाद नेशनल हाईवे (National Highway)स्थित मुंडा पुल पर एक कंटेनर (Container)की टक्कर में एक बाइक सवार ग्रामीण की दुखद मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुल पर पहले से ही एक ट्रक खराब खड़ा है और बाइक क्रमांक एमपी 05, एबी 9408 का सवार उसके साइड से निकल रहा था कि उसी दौरान एक कंटेनर ने उसे टक्कर मार दी।
घटना में ग्राम बोरतलाई (Village Bortalai)निवासी संतोष सराठे (Santosh Sarathe)की मौत हो गयी है। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम (Post mortem)के लिए अस्पताल (Hospital)पहुंचाया। घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया था जिसे केसला पुलिस (Kesla Police)ने सूचना मिलने पर वहां रोककर हिरासत में लिया है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]