मंदिरों की पूजन सामग्री को निर्माल्य वाहन लेगा, नपा बनाएगी जैविक खाद

Rohit Nage

Updated on:

Dr RB Agrawal
  • विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने निर्माल्य वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
  • अब नगर पालिका के सफाई वाहनों में तीन और कचरा वाहन भी शामिल किए
  • गौरव दिवस पर निबंध प्रतियोगिता में एक बच्चे के आइडिया पर विधायक ने की थी घोषणा

इटारसी। मंदिरों से भगवान के पूजन के बाद व्यर्थ हो जाने वाली पवित्र पूजन सामग्री से अब नगरपालिका (Municipality) जैविक खाद (Organic Fertilizer) बनाएगी। इस उपयोगहीन पूजन सामग्री को मंदिरों से उठाने के लिए नगरपालिका ने निर्माल्य वाहन (Nirmalya Vehicle) की सुविधा प्रारंभ की है। यह वाहन प्रत्येक मंदिर में पहुंचकर पूजन के बाद व्यर्थ हो चुकी सामग्री जैसे मालाएं, फूल, पत्ते व अन्य को उठाकर ले जाएगी। जिससे यह पूजन सामग्री गंदे स्थानों पर नालियों, कचरे के ढेर में नहीं फेंकी जाएगी।

इस सेवा का शुभारंभ आज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Former Assembly Speaker and MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure), सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patle), डॉ नीरज जैन (Dr. Neeraj Jain), भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, भाजपा महामंत्री राहुल चौरे, सभापति मंजीत कलोसिया, पार्षद जिमी कैथवास, पूर्व पार्षद अभिषेक कनोजिया, विधायक प्रतिनिधि नरेश मेघानी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शैलेंद्र दुबे व अन्य मौजूद थे।

विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि निर्माल्य वाहन के अलावा तीन कचरा वाहन भी आज से प्रारंभ किए हैं जो शहर में घर से कचरा कलेक्शन (Garbage Collection) करेंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि वे जितना ज्यादा सफाई में सहयोग करेंगे, उतनी जल्दी शहर स्वच्छता की रैंकिंग (Ranking) में आगे बढेगा।

नए कचरा वाहन में तीन नई पेटियां लगाई

नगरपालिका ने जो नए कचरा वाहन शुरु किए हैं, उनमें तीन नई कचरा पेटी अलग से लगाई है। नागरिकों से नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने अपील की है कि वह सेनेटरी मास्क (Sanitary Mask), डाइपर (Diaper), सीएफएल (CFL), सेल (Cell), ट्यूबलाइट (Tubelight),मोबाइल बैटरी (Mobile Battery), कम्प्यूटर बैटरी (Computer battery) व अन्य इलेक्ट्रानिक (electronics) सामान उसमें डाल सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!