NSS Camp : व्यक्तित्व विकास और कॅरियर की जानकारी दी

NSS Camp : व्यक्तित्व विकास और कॅरियर की जानकारी दी

इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी कालेज (Government MGM PG College) के गोद ग्राम साकेत में आज एनएसएस के शिविर का समापन किया। प्राचार्य डॉ पीके पगारे ( Principal Dr. PK Pagare), गांव के सरपंच चिमनलाल पटेल (Chimanlal Patel), डॉ मुकेश बडोले (Dr. Mukesh Badole), कालेज स्टाफ एवं स्वयं सेविकाओं ने पौधारोपण किया तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi), स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया।महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी प्रमोद गौर (Pramod Gaur) ने शिविर में छात्राओं को अपने व्यक्तित्व का विकास करके कैरियर बनाने हेतु जानकारी प्रदान की। स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य एवं गीत सात दिन के शिविर के अपने अनुभव ग्रामीणों को बताए। श्रीमती मीरा यादव (Mrs. Meera Yadav) ने विशेष शिविर में किए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्राचार्य डॉ पीके पगारे, ग्राम साकेत के सरपंच चिमन लाल पटेल ने छात्राओं द्वारा किए कार्यों की प्रशंसा की एवं सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ डॉ. जेपी चौरे (Dr. JP Chaure), डॉ मुकेश जोठे (Dr. Mukesh Jothe), डॉ. आशुतोष मालवीय (Dr. Ashutosh Malviya), संतोष अहिरवार (Santosh Ahirwar), आंगनवाड़ी कार्यकता रेखा बकोरिया (Rekha Bakoria), डॉ सत्यनारायण (Dr. Satyanarayan), नवीन पटेल (Naveen Patel) एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!