होशंगाबाद/पिपरिया। लाॅकडाउन (Lockdown) के बाद अब सैलानियोें ने फिर पचमढ़ी (Pachmadhi) ओर अपना रूख कर लिया है। सर्दियों में कई महीनों बाद पचमढ़ी की वादियां गुलजार हुई है। ठंड की सर्द हवाओं का लुफ्त उठाने बडी संख्या में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं इस बार सैलानियों (tourists) को नई सुविधा भी दी जा रही है।
एमपी टूरिज्म की 12 होटलों में नई सुविधा शुरू
सतपुड़ा की वादियों में अब आप रोमांटिक म्यूजिक, कैंप फायर के बीच कैंडल लाइट डिनर कर सकेंगे। एमपी टूरिज्म ने पचमढ़ी में अपनी 12 होटलों में यह सुविधा शुरू की है। जैसे ही पचमढ़ी में अंधेरा होता है होटलों में रोमांटिक म्यूजिक गूंजने लगता है।