– केन्द्रों पर सभी जरूरी व्यवस्थाओं के दिए निर्देश
होशंगाबाद। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा होशंगाबाद जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक एसपीएस सलूजा (Appointed Observer SPS Saluja) (सेवानिवृत्त आईएएस) ने केसला जनपद के सनखेड़ा, चौकीपुरा, केसला एआरओ केन्द्र तथा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया और व्यवस्था का अवलोकन किया।
सलूजा ने एआरओ केन्द्र एवं मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान केन्द्र की विभिन्न व्यवस्थाओं का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने मतदान केन्द्रों में सफाई, पानी, बिजली एवं अन्य निर्वाचन गतिविधियों के लिए अनिवार्यत: व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने नामांकन, संवीक्षा, नाम वापसी तथा समस्त निर्वाचन प्रक्रिया में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ केसला वंदना कैथल, प्रेक्षक के लायजनिंग अधिकारी एम के कोरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सर्किट हाउस होशंगाबाद में ली बैठक
प्रेक्षक सलूजा ने सर्किट हाउस होशंगाबाद में पंचायत आम निर्वाचन के तहत बनाए गए मतदान केन्द्रों, प्रशिक्षण व्यवस्था एवं ईव्हीएम व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। निर्वाचन के लिए ईव्हीएम (EVM) एवं मतदान पत्र व्यवस्था की तैयारियों के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली। मतदान दलों की एवं मतदान केन्द्रों के लिए रवानगी एवं मतदान सामग्री वितरण करने की व्यवस्था के संबंध में भी प्रेक्षक श्री सलूजा द्वारा जानकारी ली गई। आयोजित बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहिनी शर्मा (Deputy District Election Officer Mohini Sharma) सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।