इटारसी। गल्ला व्यवसायी ओमप्रकाश अग्रवाल का शुक्रवार देर रात आकस्मिक निधन हो गया है। ओम चाचा का स्वभाव सरल सहज मिलनसार था वह अपने पीछे दो पुत्र मनीष अग्रवाल गीरीश अग्रवाल एवं भरापूरा परिवार छोड गये चाचा के निधन पर कृषि उपज मंडी मे नीलाम कार्य आधे समय बंद रहा। शवयात्रा मे सुरेश गोयल, कैलाश शर्मा, गुलाब अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, संतोष ओसवाल, पंकज अग्रवाल, विनीत राठी सहित सामाजिक बन्धु उपस्थिति थे।