कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान
होशंगाबाद। जिले में कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान (covid vaccination campaign) के तहत 3 जुलाई शनिवार को 4857 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर नलिनी गौड ने बताया कि शनिवार को 28 दिन पूर्व में कोवैक्सीन का प्रथम डोज लगवा चुके नागरिक तथा पंचायत विभाग शहरी विकास विभाग, गृह विभाग व राजस्व विभाग के फ्रंटलाइन वर्करों, हेल्थ केयर वर्करों को ही कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगाने के लिए विशेष अभियान 18 टीकाकरण केन्द्रों में चलाया गया, जिसमें कुल 4857 नागरिकों को कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया होशंगाबाद में 1306 , बाबई में 344 , इटारसी में 1118, बनखेड़ी में 207, पिपरिया में 754, सोहागपुर में 332, सुखतवा में 204 और सिवनीमालवा में 592 नागरिकों को टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि कोविड19 टीकाकरण का अगला सत्र 05 जुलाई दिन सोमवार को आयोजित किये जायेंगे, जिनमे 5 जुलाई 2021 से 84 दिन पूर्व कोविशील्ड वेक्सीन का पहला डोज लगवा चुके नागरिकों को कोविशील्ड का दूसरा डोज़ लगाया जाएगा।