भोपाल/इटारसी। मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय (Divisional Railway Manager Saurabh Bandopadhyay) ने ड्यूटी के दौरान सतर्कता, सूझबूझ एवं सजगता से कार्य करते हुए खंड में होने वाली संभावित, असामान्य घटनाओं को टालने वाले 20 रेल कर्मियों को मंडल कार्यालय में आमंत्रित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया।
इन कर्मचारियों में कमलेश कुमार राय मेल गार्ड बीना, पूजा यादव कांटेवाला होशंगाबाद दिलीप सिंह राजपूत कांटेवाला निशातपुरा यार्ड, प्रीतम कुमार एवं प्रेमचंद कुमार लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट इटारसी, एनबी सिंह एवं दीपक रोहित लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट बीना, मो.शरीफ एवं बेनी प्रसाद लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट भोपाल, वकील सिंह एवं कुलदीप सोनी लोको पायलट एवं सहायक कोको पायलट इटारसी, सुरेश कुमार एवं अविनाश लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट बीना, भूर सिंह मीना सहायक लोको पायलट बीना, महेंद्र कुमार सहायक लोको पायलट बीना, जसवंत सिंह ट्रैक मेंटेनर एवं जानकी वरिष्ठ खंड इंजीनियर (दक्षिण) बीना, उमेश कुमार यादव ईएसएम-वन पबई, राम यादव सहायक लोको पायलट इटारसी, मनोज कुमार श्रीवास्तव स्टेशन प्रबंधक बरखेड़ा द्वारा अपनी ड्यूटी के दौरान सूझबूझ और सजगता से कार्य करते हुए संभावित दुर्घटनाओं को रोकने का सराहनीय कार्य किया गया। इसके लिए मंडल रेल प्रबंधक ने उन्हें मण्डल कार्यालय में आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जैसे अपने कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ और सतर्क रहने वाले रेल कर्मियों की वजह से लोगों में रेलवे की विश्वसनीयता बनी हुई है। इससे हमें सतर्कता और ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को भविष्य में इसी उत्साह, लगन एवं सतर्कता से कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक गौरव सिंह एवं अशोक कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रवींद्र शर्मा उपस्थित थे।