इटारसी। अतिरिक्त रेल यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से नांदेड़-अमृतसर के मध्य एक तरफा (दो ट्रिप) स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के इटारसी एवं रानी कमलापति स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 04639 (Train Number 04639) एक तरफा दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन 27 दिसंबर 2022 एवं 28 दिसंबर 2022 को नांदेड़ स्टेशन से 23.10 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 11.50 बजे इटारसी पहुंचकर, 12.00 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 13.50 बजे रानी कमलापति, 18.35 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई और 18.40 वीरांगना लक्ष्मीबाई से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 01.25 बजे नई दिल्ली पहुंचकर, 01.35 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान कर, 09.30 बजे अमृतसर स्टेशन पहुंचेगी।
यह गाड़ी पूर्णा, बसमत, हिंगोली डेकन, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खण्ंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ग्वालियर, आगरा कैंट, नई दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला कैंट, राजपुरा, सरहिंद, खन्ना, लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर सिटी एवं बियास स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर सहित 20 कोच रहेंगे।