इटारसी। वर्धमान पब्लिक स्कूल (Vardhaman Public School) में बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी (Science and Mathematics Exhibition) का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा पांचवी से आठवीं के विद्यार्थियों ने अपने अपने मॉडल (Model) प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित किया। स्कूल की प्रधानाचार्या सुश्री वर्षा मिश्रा (Varsha Mishra) ने बताया कि इस विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन सीबीएसई की बच्चों में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के लिए ‘करके सीखो’ नीति पर किया गया।
बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनकी विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभाग कराया जाये। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने स्मार्ट ब्रिज, वैक्यूम क्लीनर, हार्ट सर्कुलेटरी सिस्टम, स्टेथोस्कोप, आर्टिफिशियल डायलसिस, एसिड रैन, अर्थक्वेक अलार्म, जीरो एमिशन एनर्जी हब, मिनी कूलर, पाइथोगोरस थ्योरम, 3डी क्यूब, एल्जेब्रिक मॉडल आदि प्रदर्शित किए जिनमें अधिकतर मॉडल वर्किंग मॉडल थे , विद्यार्थियों ने उनके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी।
स्कूल के इन बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडलों से यह दिखाने का प्रयास किया कि आने वाला कल उनका है और वे अपनी नई वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़कर देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। विज्ञान प्रदर्शनी में अभय पटवा, ओजस अग्रवाल, विधि पटवा, गंतव्य अग्रवाल, अथर्व खरे, कृतिका राजपूत, करीना जोगी, श्रेष्ठ ताम्रकार, श्रृष्ठि केथोरिया, ऋषिका पटेल, जागृति आदि ने मॉडल प्रदर्शित कर सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का योगदान रहा।