इटारसी। श्री गुरुग्रंथ साहब के प्रथम प्रकाश पर्व को समर्पित दो दिवसीय विशेष कीर्तन का आयोजन आज गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा में संपन्न हो गया। इस अवसर पर सिख समाज के सदस्यों ने मत्था टेका और कीर्तन का लाभ लिया।
कल 6 सितंबर को शाम 7 बजे पाठ राहिदास साहिब से कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। पंथ प्रसिद्ध रागी जत्था भाई बलजीत सिंघ पटियाला वालो ने कीर्तन किया। इस अवसर पर दोपहर में लंगर का आयोजन किया जिसमें सैंकड़ों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।