भोपाल। वन विभाग (Forest Department) के अन्तर्गत एम.पी. टाइगर फाउन्डेशन सोसायटी द्वारा “टाइगर क्विज- 2021” खुली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। क्विज प्रतियोगिता नि:शुल्क रहेगी। विजेताओं की घोषणा अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस 29 जुलाई को की जायेगी। प्रतियोगिता के 100 विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। शेष प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे। प्रतिभागियों को 25 जुलाई 2021 की सुबह 11:59 बजे तक अपनी प्रविष्टि जमा करना होगी। प्रतिभागी गूगल, इंटरनेट अथवा किसी अन्य पुस्तकों का सहारा लेकर अपना आन्सर वेबसाइट https://bit.ly/tigerdayquiz पर प्रस्तुत करेंगे। प्रतिभागी क्विज-2021 के संबंध में सोसायटी की फेसबुक या ट्विटर पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।