वाटर हार्वेस्टिंग के बाद अब विधायक वृक्षमित्र योजना की ठोस शुरुआत
इटारसी। खास लोगों ने आम के पौधे लगाकर इस वर्ष के विधायक वृक्षमित्र योजना को ठोस शुरुआत दी है। पिछली योजना की सफलता से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस वर्ष भी उत्साह दिखाया है। विधायक वृक्ष मित्र योजना में पौधरोपण करने छह अलग-अलग टीमें बनायी गयी हैं, जो आज दस-दस पौधे रोपेगी और कवर्ड कैम्पस में भी करीब 25 पौधे लगाये जाएंगे। इस तरह से आज 90 पौधे लगेंगे। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr.Sitasaran Sharma) ने सूरजगंज चौराह से विश्वनाथ टाकीज रोड पर रोगी कल्याण समिति की दुकानों के सामने से इसकी शुरुआत की।
आज योजना की शुरुआत के वक्त वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सिंघल, पूर्व नपाध्यक्ष पंकज चौरे, प्रमोद पगारे, कल्पेश अग्रवाल, टीटू सलूजा, अस्पताल में विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, पूर्व पार्षद राकेश जाधव, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ.नीरज जैन, दीपक अठौत्रा, बेअंत सिंह बंजारा, मनोज पोपली, भाजपा नगर महामंत्री राहुल चौरे, सन्नी छाबड़ा, शैलेन्द्र दुबे, कुलदीप रघुवंशी, शुभम राठौर, दुकानदारों की ओर से जयराज सिंह भानू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, शिक्षक संघ से सेवानिवृत्त शिक्षक राजकुमार दुबे, रविराज सोनी, मनोज बड़कुर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
ऐसे चलेगी योजना
– पहले चरण में 300 पौधे लगाये जाएंगे, आज 65 पौधों से शुरुआत, 25 कवर्ड कैंपस में
– पौधरोपण के लिए छह ग्रुप बनाये हैं, जो आज से दस-दस पौधे लगाएंगे
– जहां पौधरोपण होगा, उस क्षेत्र में पौधों को वृक्ष बनने तक जिम्मेदारी स्थानीय लोग निभाएंगे
– बारिश तक पौधरोपण होगा और फिर मॉनिटरिंग के लिए वर्षाकाल के बाद समिति बनेगी
– दो योजनाएं साथ-साथ चलेंगे, वाटर हार्वेस्टिंग की शुरुआत पूर्व में ही की जा चुकी है
– दोनों योजनाओं से शहर में पानी की कमी दूर होगी, वायुमंडल में आक्सीजन बढ़ेगी
ये बोले विधायक
पहले चरण में हमने 300 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। जहां पौधे लगा रहे वहां के रहवासी और दुकानदार इनके संरक्षण की जिम्मेदारी लेंगे। बारिश बाद मॉनिटरिंग समिति बनायेंगे। इन योजनाओं ने न सिर्फ शहर में भूमिगत जल का स्तर बढ़ेगा बल्कि वायुमंडल में प्रदूषण की समस्या में भी कमी आयेगी।
डॉ.सीतासरन शर्मा, विधायक