‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ वर्धमान पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने ली शपथ

Post by: Rohit Nage

'Our Constitution is our self-respect'. Students and teachers took oath in Vardhaman Public School.
  • – वर्धमान स्कूल में मनाया गया 26 नवंबर संविधान अंगीकार दिवस

इटारसी। भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को अंगीकार किया गया एवं 26 जनवरी 1950 को पूर्ण रूप से लागू किया गया। 26 नवंबर 2024 को संविधान अंगीकरण के 75 वर्ष पूर्ण होने पर वर्धमान पब्लिक स्कूल की प्रार्थना सभा में शाला की उपप्रधानाचार्य श्रीमती पुष्पा रघुवंशी ने संविधान की रक्षा करने एवं उसके नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई ।

शपथ ग्रहण समारोह में विद्यार्थियों के साथ शाला के संचालक प्रशांत जैन, श्रीमती रचना जैन एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी संविधान के प्रति अपने कर्तव्य पालन की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद द्वारा विद्यार्थियों को संविधान से संबंधित जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है, जिसे 2 वर्ष 11 माह एवं 18 दिन में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा लिखा गया।

error: Content is protected !!