इटारसी। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन पर सात दिवस का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। इसी परिपेक्ष में पचमढ़ी महोत्सव स्थगित किया गया है। इसी तरह से क्रिसमस पर्व और नववर्ष को लेकर मसीह समाज के कार्यक्रमों के अंतर्गत होने वाला मसीही मेला भी स्थगित किया है।
उल्लेखनीय है कि हर वर्ष शीतकाल में सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में सैलानियों के लिए पचमढ़ी महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह 26 दिसंबर को कार्निवाल के साथ प्रारंभ हुआ था और दूसरे ही दिन इसे स्थगित करना पड़ा। इधर इटारसी में पॉस्टर्स एसोसिएशन और यूथ एसोसिएशन द्वारा 29 दिसंबर, रविवार को आयोजित आनंद मेला भी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर पूरे देश में राष्ट्रीय शोक घोषित होने के कारण स्थगित किया गया है।