इटारसी। रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब एवं वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ मुख्य शाखा इटारसी के तत्वावधान में आयोजित अंडर 15 एवं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में पैरामाउंट नर्मदापुरम और रेलवे बॉयज नयायार्ड ने जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया। 3 फरवरी से 8 फरवरी तक नया यार्ड फुटबॉल मैदान पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया था।
समापन अवसर पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष नितिन परमार, कोषाध्यक्ष भागीरथ मीणा, एईएन नरेश बरईया, महाकाल कश्यप, कुंदन अगलावे, नितिन ओंकार, आकाश यादव, गुलाब सरोदे, अनिल गुप्ता, संतोष दुबे, बाबूलाल बैरवा, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, ग्राम पंचायत मेहरागांव के सरपंच जीतू पटेल, मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे, डॉ. नीरज जैन, जयप्रकाश सचान, मनीष ठाकुर, इटारसी एसडीओपी वीरेंद्र मिश्रा, युवा नेता सोनू मैना, राकेश चंदेले, अशोक साकल्ले, आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश गौर, भगवती वर्मा, संतोष, रामकृष्ण, पंकज, रॉबिन, अक्षत, रविंद्र चौधरी, नमन, अंकुश, सुदीप चक्रवर्ती, डालचंद राज, जिला फुटबाल संघ के सचिव दीपक परदेसी, क्लब के सचिव देवेंद्र खाड़े, धनपाल, सोनू, हरि प्रसाद, देवेंद्र पटेल, मनीष, सौरभ गुप्ता उपस्थित रहे।
![जिला स्तरीय फुटबाल पैरामाउंट ने, अंडर-15 रेलवे बॉयज ने जीती 1 Dr. Sharma](https://narmadanchal.com/wp-content/uploads/2025/02/Dr.-Sharma-1024x768.jpg)
फाइनल मैच पैरामाउंट क्लब नर्मदापुरम एवं गुरुकुल के मध्य खेला गया जो काफी रोमांचक रहा पैरामाउंट क्लब ने अंतिम समय में हर्षित के गोल से विजेता का खिताब जीता। अंडर-15 फुटबॉल प्रतियोगिता में रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब ने फाइटर क्लब को हराकर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया। विधायक डॉ. शर्मा ने क्लब को 15000 देने की घोषणा की एवं खिलाडिय़ों के लिए किट देने का आश्वासन दिया। उन्होंने एंजेल मसीह डोली जिसने फुटबॉल खेल में राष्ट्रीय स्तर में अपना प्रतिनिधित्व करते हुए मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया, उसकी आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया।
मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे ने मैदान पर हाई मास्ट लगाने का आश्वासन दिया। क्लब अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने बताया कि जय प्रकाश चौहान को सर्वसम्मति से रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब का उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की। क्लब के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, संतोष, राजेश गौर एवं मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे द्वारा विधायक का शाल श्रीफल एवं माला पहनकर सम्मान किया। जीनियस प्लेनेट स्कूल की ओर से प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।