भीख मांग कर या मनहारी का सामान बेच कर स्थान को करते थे चिंन्हित
पिपरिया। नगर के महाराणा प्रताप वार्ड में घर में घुसकर चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। यह घटना पारदी गिरोह (pardi gang) ने की थी। चोर गिरोह 3 किलो चांदी के जेवर, 5 तोला सोना सहित करीब ₹500000 मूल्य के जेवर ले गया था। पिपरिया पुलिस ने एसपी डॉ.गुरुकरण सिंह, एडिशनल एसपी एपी सिंह, एसडीओपी पिपरिया अजय वाघमारे के निर्देश पर थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने घटनास्थल गायत्री मंदिर महाराणा प्रताप वार्ड सहित शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे की। फुटेज देखकर कुछ लोगों की पहचान की। संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया।
इस तरह से करते हैं घटना
आरोपी घटना के पूर्व उस स्थान की रेकी करते हैं जहां उन्हें चोरी करना होता है। यह लोग भीख मांग, या मनहारी का सामान बेच कर उस स्थान को चिंन्हित करते हैं जहां घटना करनी होती है। रात्रि में पारदी गिरोह चोरी करने से पूर्व टोना टोटका करते हैं। जिसमें घर के आस-पास शौच आदि करके गंदगी करते हैं। गिरोह के कुछ सदस्य घर के अंदर जाते हैं, अब कुछ सदस्य बाहर पहरेदारी करते हैं। इनके पास हथियार होते हैं और चोरी में प्रयुक्त सामान जैसे लोहे की टॉमी, पिंचिस, हथौड़ा, चाकू आधी रहता है। ज्यादातर जेवर और नगदी ही चुरा कर ले कर जाते हैं। बाद में जेवर बेचकर रुपए आपस में बांट लेते हैं।
चोरी किये गये सामान को बेचने तरीका
आरोपियों से पूछताछ पर पता चला कि इन्होंने पूर्व में चोरी किये गये सोने के जेवरात को मण्णपुरम गोल्ड लोन बैंक सोहागपुर से 90 हजार रुपए का गोल्ड लोन लिया था जो दिसम्बर वर्ष 2021 में रामविलास कॉलोनी हथवारा से सूने घर मे चोरी किये गये सोने के जेवरात को रखकर गोल्ड लोन लिया गया है। इस मामले में यह खास बात है कि चोरों के द्वारा गोल्ड लोन बैंक का इस्तमाल चोरी के सामान को खपाने के लिये किया गया है।
जब्त की गई सामग्री
कुल 03 किलो चांदी के जेवर, कीमत 50 ग्राम (5 तोला सोना कीमती 2 लाख 10 हजार, 3 लाख रुपए।
उल्लेखनीय भूमिका
निरीक्षक उमेश तिवारी थाना प्रभारी पिपरिया, उपनिरीक्षक रामचंद्र खातरकर प्रधान आरक्षक प्रकाश खेमरिया शिवशंकर पटेल, आरक्षक अजमेर सिंह राममोहन रजक, चंद्रप्रकाश साहू राजय कुशवाहा, नीतेश दंवडे, रामेश्वर उईके, संदीप चौधरी एवं अंजलि, उपनिरीक्षक गौरीशंकर मांझी, राजेन्द्र सिंह कुशवाहा, सउनि गणेश राय प्रधान आरक्षक विजय सिंह, सुनील चौधरी, मनोहर दायमा प्रेमशंकर शिल्पी गेंदराव सलागे विकाश मेहरा, नंदनी, रायोगिता वर्मा, चालक नीलेश रघुवंशी, विशेष भूमिका निरीक्षक सुरेश फरकले, आरक्षक सदीप यदुवंशी एवं आर अभिषेक नरवरिया साइबर सेल नर्मदापुरम की रही।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
गुदराज पिता जसमनलाल बहेलिया उम्र 20 साल नि० ग्राम बरुआदाना टोला, दिलीपचंद गौड़ पिता सुखरचंद्र गौड़ उम्र 22 साल निवासी बरुआढाना टोला, रामशिविर पिता गयाप्रसाद पारदी उम्र 35 साल निवासी राला नसरुल्लागंज जिला सीहोर, काली पारदी पिता दरसनसिंह पारदी उम्र 35 साल निवासी बरुआढाना टोला।
फरार आरोपियों के नाम
अखिलेश पिता अलोनचंद्र पारदी उम्र 22 साल नि० बरूआढाना टोला, बादल पारदी पिता अमलेश पारदी उम्र 40 साल निवासी श्योपुर जिला नर्मदापुरम, बारीक मुश्लमान निवासी बरुआदाना टोला।