अधिक मास में 18 जुलाई से 14 अगस्त तक चार कथाएं होंगी 

Post by: Aakash Katare

अधिक मास में 18 जुलाई से 14 अगस्त तक चार कथाएं होंगी

इटारसी। श्री द्वारिकाधश बड़ा मंदिर परिसर में दोपहर से 5 बजे तक प्रस्तावित है। प्रथम सप्ताह की कथा 18 जुलाई से 24 जुलाई शिव पुराण की तय हो चुकी है।  25 जुलाई से 31 जुलाई दूसरी कथा होगी।

1 अगस्त से 7 अगस्त तक तीसरी कथा होगी एवं 8 अगस्त से 14 अगस्त तक चौथी कथा होगी। जो भी यजमान श्रीमद् भागवत कथा, नर्मदा पुराण एवं देवी भागवत कथा, कराने को इच्छुक हो वह संपर्क कर सकते हैं। 

श्री द्वारिकाधश बड़ा मंदिर में होने वाली कथा के लिए स्थानीय वक्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। विशेष परिस्थिति में ही नर्मदा पुरम जिले के किसी अन्य वक्ता को आमंत्रित किया जा सकेगा।

जो यजमान वक्ता भी स्वयं निश्चित करना चाहेंगे उसमें भी कोई आपत्ति नहीं है। कोई भी कथा 4 सप्ताह में 1 बार से अधिक नहीं होगी ताकि श्रद्धालुओं को चार अलग-अलग कथाओं का लाभ मिल सके।

विस्तृत जानकारी एवं चर्चा के लिए संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!