फुटबाल में पिपरिया विजेता, एलकेजी उपविजेता

Post by: Rohit Nage

– विधायक ने दिये दोनों टीमों को नगद राशि और ट्रॉफी
इटारसी। फाइटर क्लब द्वारा खेल युवा कल्याण विभाग और नेशनल फुटबाल क्लब के तत्वावधान में आयोजित लोकेश भगोरिया स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता पिपरिया फुटबाल क्लब ने जीती। रोमांचक फाइनल मुकाबले में उसने एलकेजी क्लब को 2-1 से हराया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक डॉ सीतासरण शर्मा के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय, शिरीष कोठारी, निपुण गोठी, सत्यम अग्रवाल, प्रतीक ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया एवं अच्छे खेल प्रदर्शन पर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए पूरा मैच समाप्ति पर विधायक ने प्रथम पुरस्कार 7000 रुपए की धनराशि तथा विजेता की ट्रॉफी और उप विजेता को 5,000 रुपए नगद के साथ उपविजेता की ट्रॉफी प्रदान की।
फाइटर फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, अजय चौधरी, विशाल कुशवाह, नीरज गोयल, भागवत सिंह, चिन्ना राव, प्रदीप प्रजापति, महेश कुशवाह, गोलू मालवीय आदि ग्राउंड पर उपस्थित रह। निर्णायक की भूमिका दीपक परदेसी, अरविंद ठाकुर और राकेश रैकवार और फोर्थ रेफरी में डालचंद राज थे।

Football 1 2

ये पुरस्कार भी दिये

बेस्ट स्कोरर हर्षित पटेल एलकेजी फुटबॉल क्लब, बेस्ट डिफेंस साहिल चौरे एलकेजी फुटबॉल क्लब, बेस्ट फील्डर कृतिक नायर एलकेजी फुटबॉल क्लब, बेस्ट गोलकीपर शिवा पिपरिया फुटबॉल, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट शोएब अंसारी पिपरिया फुटबॉल क्लब, और आज का मैच फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच हिमांशु पिपरिया फुटबॉल क्लब रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!