नर्मदापुरम। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नर्मदापुरम (Government Industrial Training Institute Narmadapuram) में एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव (Placement drive) का आयोजन 08 मई को प्रात: 10 बजे से किया जाएगा।
प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नर्मदापुरम ने बताया है कि इस ड्राइव (Placement drive) में समस्त मैकेनिक ट्रेड (Mechanic Trade) उत्तीर्ण एवं अनुभवी पुरुष अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। शिविर में वीईसीवी (कंपनी) पीथमपुर, (VECV (Company) Pithampur) भोपाल द्वारा 300 पदों पर भर्ती की जाएगी। फ्रेशर को स्टायफंड सरकारी मानदंडों के अनुसार देय होगा।
ड्राइव में भाग लेने के इच्छुक आवेदकों से कहा गया है कि वे अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं बायोडाटा के साथ 08 मई को प्रात: 10 बजे साक्षात्कार के लिए उपस्थित हों। प्रतिभागियों को यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।