राजधानी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट का कम हुआ शुल्क

Post by: Poonam Soni

भोपाल। राजधानी के निर्मणाधीन मॉडल स्टेशन (Modal station) पर यात्रियों को बेहतर सुविधाओं के साथ अब प्रवेश के लिए लगने वाले 50 रुपए को कम कर दिया गया है। हबीबगंज स्टेशन (Habibganj station) पर प्लेटफॉर्म का टिकट के लिए 50 रुपए का शुल्क घटाकर 20 रुपए किया है। यात्री सुविधाओं में बढ़ावा करने प्राइवेट कपनी के माध्यम से स्टेशन का रीडेवलपमेंट करवाया जा रहा है। रेलवे एवं प्राइवेट कंपनी की बैठक के बाद 50 का शुल्क अत्यधिक माना गया, जिसके बाद इसे घटाकर 20 करवा दिया है। रेलबे को उम्मीद है कि भविष्य में बढ़ने वाली यात्री संख्याके लिहाज. से इस दर के अनुपात में पर्याप्त राजस्व की प्राप्ति हो जाएगी।

station

स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के सभी काम 80 फीसदी पूरे हो गए हैं। कंपनी के माध्यम से 50 रुपए का शुल्क यात्रियों के साथ आने वाले परिजनों से वसूल किया जाता था जिसे कम करने की मांग उठाई जा रही थी। भोपाल रेल मंडल ने इस मांग पर सहमति प्रदान कर 50 का प्लेटफार्म टिकट अब 20 में बेचने के निर्देश दिए हैं।

बतादें कि टिकट 50 की बजाय अब 20 में भोपाल. हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर हबीबगंज स्टेशन पर यात्री गाड़ियों को रोकने के लिए नए हॉल्ट शेड्यूल घोषित किए जा रहे हैं। इससे यहां यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद स्टेशन पर यात्रियों के आने व जाने की संख्या प्रतिदिन लाखों में पहुंचने का अनुमान है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!