पुलिस ने पकड़ी हजारों की अवैध शराब और बीयर

पुलिस ने पकड़ी हजारों की अवैध शराब और बीयर

नर्मदापुरम। पुलिस (Police) ने हजारों रुपए की अवैध देसी शराब और लेमंट बीयर (Lemont Bear) जब्त की है। कार्रवाई बीटीआई रोड बालागंज (BTI Road Balaganj) से की गई है।

मामले में स्थानीय युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने आरोपी सन्नी उर्फ विकेश पिता मनोज सनकट 29 वर्ष से उसी के घर के पीछे बालागंज जलाऊ लकड़ी की टाल के पास से अवैध देसी शराब करीब 54 लीटर और लेमंट बीयर 24 लीटर सहित कुल 78 लीटर जब्त की। जब्त शराब की कीमत 17,400 लीटर बतायी जा रही है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: