इटारसी। प्रदेश सरकार द्वारा पुलिसकर्मियों (Policemen) को पदोन्नति देने के निर्देशों के बाद सिटी थाने में पदस्थ आरक्षकों को प्रधान आरक्षक के रूप में पदोन्नत किया गया। एसडीओपी एमके मालवीय (SDOP MK Malaviya), थाना प्रभारी आरएस चौहान (Station incharge RS Chauhan) ने वरिष्ठताक्रम के आधार पर थाने में पदस्थ 9 आरक्षकों को पट्टी लगाई। प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस कर्मियों को पदोन्नति देने के लिए गए निर्णय के बाद कवायद शुरू हो गई। पहले चरण में आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत होने वाले पुलिस कर्मियों से इस प्रक्रिया की शुरू की गई। जिसके तहत सिटी थाने में पदस्थ 9 पुलिस आरक्षकों को एसडीओपी एमके मालवीय, थाना प्रभारी आरएस चौहान ने प्रधान आरक्षक की पट्टी लगाई। इसके अलावा पथरोटा, केसला, रामपुर, तवानगर सहित जिले के सभी थानों में वरिष्ठता के आधार पर आरक्षकों को प्रधान आरक्षक के रूप में पदोन्नत किया गया।