इटारसी। मध्यप्रदेश में तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि से जल्द राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक जिलों में मौसम विभाग ने आज भी गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार को प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर एवं सागर संभाग के डेढ़ दर्जन से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार जताये हैं। इस दौरान कहीं कहीं ओले भी गिरने और 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना है।
इन जिलों में बारिश-आंधी
आज बुधवार को भी नर्मदापुरम संभाग के नर्मदापुरम, बैतूल के अलावा बुरहानपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी, में बारिश ओलावृष्टि के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जगहों पर हवा की गति 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे भी रह सकती है।
यहां गरज-चमक के साथ वर्षा
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, अलीराजपुर, सिंगरौली, सतना, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, मैहर और पांढुर्ना जिलों में गरज-चमक और 40-50 किलोमीट की गति वाली हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।