इटारसी। जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर पॉवर लिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस ट्रायल का आयोजन 18 फरवरी रविवार को रेल्वे स्टेशन के सामने वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ प्रांगण में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। अत: शहर व जिले के समस्त जिम संचालक एवं खिलाडिय़ों से अनुरोध है कि, अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर चयन ट्रायल को सफल बनाएं।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज बामने और सचिव जगदीश जुनानिया ने बताया कि पॉवर लिफ्टिंग ट्रायल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु, खिलाडिय़ों को आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आठवीं, दसवीं की अंक सूची एवं एंट्री फीस 300 रुपए अनिवार्य है। ट्रायल में चयनित खिलाड़ी 3 मार्च को होने जा रही स्टेट ट्रायल इंदौर में भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि सभी पुरुष व महिला खिलाडिय़ों का चयन स्टेट क्वालिफाइंग लेटर के अनुसार किया जाएगा। सभी निर्णायक ड्रेस कोड एवं खिलाड़ी अपने किट, कास्टूम में आएं। बॉडी वेट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगा। पुरुष वर्ग 53, 59, 66, 74, 83, 93, 105, 120, 120+ और महिला वर्ग 47, 52, 63, 69, 76, 84, 84+ में होगा।