प्रकाश पहलवान केवट बने मांझी महासंघ के अध्यक्ष

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मांझी महासंघ (Manjhi Federation) के अध्यक्ष पद पर प्रकाश पहलवान केवट (Rakash Pehelwan Kewat) निर्वाचित हुए हैं। मांझी समाज ने सर्वसम्मति से इन्हें अध्यक्ष बनाया है।

संगठन में उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप रैकवार, श्री निषादराज (Shri Nishadraj) हरीश केवट रैसलपुर को नियुक्ति मिली है। वहीं सचिव भीमसेन मालवीय, सहसचिव अशोक मांझी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र मालवीय को नियुक्त किया गया है। मीडिया प्रभारी मुकेश केवट ने बताया कि संगठन निरंतर 12 वर्षों से समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन करा रहा है। इसके अलावा भी अन्य गतिविधियां संचालित करता है।
मांझी समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रकाश पहलवान केवट का कहना है कि समाज को नई ऊचांईयों पर ले जाने के लिए सामूहिक सहयोग से कार्य करेंगे। प्रकाश पहलवान का कहना है कि समाज के युवाओं को स्वरोजगार से जोडऩे के साथ शासन की योजनाओं से जोडऩे के लिए प्रयास किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!