इटारसी। हिंदू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) का विदिशा में प्रांत अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ। जिसमें नर्मदा पूर्व विभाग, मध्य भारत प्रांत सहित अन्य विभाग ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान हिंदू जागरण मंच नर्मदा पुर विभाग के विभाग संयोजक का दायित्व कृष्ण किशोर तिवारी इटारसी को दिया गया। साथ ही नर्मदापुर के जिला अध्यक्ष का प्रमोद पुरविया, जिला महामंत्री अनिल पटेल चौराहाट बाबई, उपाध्यक्ष दीपक पालीवाल, जगदीश कु्रशवाहर, जिला मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर, जिला कोष प्रमुख विजय मलैया को बनाया गया। कृष्ण कुमार हरदा, होशंगाबाद, पिपरिया, बैतूल, मुलताई जिले का कार्य संभालेंगे। सभी नवनियुक्त कार्यकर्ताओं सदस्यों ने को बधाई दी।