इटारसी। श्रावण मास के अवसर पर औबेदुल्लागंज (Obedullaganj) के मिड वे ट्रीट (Mid Way Treat) में स्थित भगवान मदन कामेश्वर गौरीशंकर (Bhagwan Madan Kameshwar Gaurishankar) की प्राण प्रतिष्ठा उपरांत पूजन, हवन, स्थापन, अभिषेक, रात्रि जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटवा (MLA and former minister Surendra Patwa) ने भी पहुंचकर भगवान मदन कामेश्वर की पूजा अर्चना एवं अभिषेक कर महाभोग अर्पित किया और क्षेत्र के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। महाआरती के बाद विशाल भंडारे में जन मानस द्वारा बड़ी संख्या में पहुंचकर भोजन प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में रायसेन जिला महामंत्री रविन्द्र विजयवर्गीय, श्री पांडे, माधव यादव, सुरजीत सिंह गिल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नागर, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा शांतनु पांडे, बागेश व नमिता अग्रवाल एवं शहर के अन्य गणमान्य जन भी महाआरती में उपस्थित रहे एवं भगवान का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर सुनील दुबे, संचालक एवं उपसचिव, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (Director and Deputy Secretary, Madhya Pradesh Tourism Board) (मध्य प्रदेश शासन), (Government of Madhya Pradesh) मनीष उपाध्याय, अमन चुघ, दिलीप मित्तल, व्यापारिक संघ व मानस मंडल, गंभीर सिंह, क्रिश धाकड़, साईं सोनी, टीकाराम गुर्जर, नवनीत सिंह, संजय यादव, हरी खत्री, मंजू खत्री, नितिन माझी, कमलेश ठाकुर, उपाध्याय व चुघ परिवार एवं जन मानस ने भी भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद मंदिर का भोग प्रसाद ग्रहण किया।