शादी करने के बाद माल लेकर रफूचक्कर हो जाती है लुटेरी दुल्हन

शादी करने के बाद माल लेकर रफूचक्कर हो जाती है लुटेरी दुल्हन

लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग का पर्दाफाश

पिपरिया। पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन (Literi Dulhan) के साथ उसकी पूरी गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है। यह लोग शादी के बाद सारा माल लेकर रफूचक्कर हो जाते थे।
पिपरिया थाना प्रभारी अजय तिवारी (Pipariya police station in-charge Ajay Tiwari) ने बताया कि रामनारायण रघुवंशी, 37 साल, निवासी रघुवंशी मोहल्ला हथवास ने रिपोर्ट की थी कि उसकी शादी 15 मई 2021 को रीना तिवारी नामक लड़की से हुई थी। उसकी पत्नी शादी के 02 दिन बाद बिना बताये जेवर लेकर चली गई है। रिपोर्ट पर गुम इनसान कायम कर जांच में लिया था। जांच के दौरान गुमशुदा रीना तिवारी को 28 जून 2021 को जबलपुर से पकड़कर पूछताछ की गई तो पाया गया कि उक्त महिला का नाम रीना तिवारी उर्फ रीना ठाकुर उर्फ काजल चौधरी उर्फ सीता है और उसके साथी पप्पू उर्फ ओमकार किरार, ज्योति उर्फ पूजा एवं आकाश लोगों से शादी करके रकम लेकर फरार हो जाते हैं। फरियादी रामनारायण रघुवंशी ने बताया कि रीना शिवारी उर्फ रीना ठाकुर उर्फ काजल चौधरी उर्फ सीता, पप्पू ओमकार किरार, ज्योति उर्फ पूजा एवं आकाश ने षड्यंत्र पूर्वक फर्जी तरीके से एक शादीशुदा महिला का गलत नाम बताकर शादी की है। आरोपियों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु के लिए उर्जा महिला हेल्प डेस्क प्रभारी व टीम प्रभारी उपनिरीक्षक वर्षा धाकड़, संजीव, प्रधान आरक्षक अजमेर सिंह, आरक्षक मनोहर दायमा, अंकुश कौरव को शामिल किया। टीम ने सायबर सेल की मदद से आरोपियों को जबलपुर से गिरफ्तार कर 22,000 रुपये एवं एक सोने का मंगलसूत्र व चांदी की एक जोड़ी मोटी पायल जब्त कर किया। पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसका असली नाम रीना ठाकुर हैं, जो अलग-अलग नाम रीना तिवारी उर्फ गैना ठाकुर उर्फ काजल चौधरी है। वह अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर इस प्रकार फर्जी तरीके से धोखाधड़ीपूर्वक पैसे लेकर शादी व शादी में मिले जेवर आदि लेकर भाग जाती है। गिरोह ने अन्य जगह भी इस प्रकार की वारदातें की हैं, जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!