इटारसी। इस गणतंत्र दिवस पर भी आपको राजपथ का नजारा देखने को मिलेगा। आज से एनसीसी कैडेट्स, स्कूलों के बैंड, स्काउट-गाइड ने इसकी तैयारी प्रारंभ की है।
नगरपालिका ने इटारसी में विगत कुछ वर्ष पूर्व यह नई परंपरा शुरु की थी जो गणतंत्र दिवस समारोह में कुछ नया करने और शहर की सांस्कृतिक गतिविधियों को नई पहचान दिलाने की मंशा से प्रारंभ हुई थी। नपा ने तय किया था कि दिल्ली के राजपथ पर जिस तरह का कार्यक्रम होता है उसी तरह इटारसी में भी कार्यक्रम हो। इस वर्ष की पहली रिर्हसल एमजी मार्ग से गांधी मैदान तक आज सुबह की गई।
कैसा होगा समारोह
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गांधी मैदान में सुबह 9 बजे झंडावंदन से प्रारंभ होगा। इससे पूर्व सुबह पुराने देना बैंक के पास पहली लाइन से मार्चपास्ट होगा जो पहले जयस्तंभ पहुंचेगा। यहां झंडावंदन, राष्ट्रध्वज को सलामी के बाद मार्चपास्ट गांधी मैदान पहुंचेगा। इसमें स्काउड-गाइड, एनसीसी कैडेट्स, विभिन्न स्कूलों के बैंड के अलावा स्वच्छता से संबंधित और अन्य झांकियां भी रहेंगी।