भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। आज बुधवार को बजट पेश किया है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करना शुरू किया तो कांग्रेस ने जोरदार हंगामा शुरु कर दिया। सदन में जय महाकाल के नारे लगाए गए। विपक्ष ने गैस सिलेंडर के दामों को लेकर प्रदर्शन किया। इस बीच नेता प्रतिपक्ष सहित विपक्ष के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। विपक्ष के सदस्य विधानसभा में गांधी प्रतिमा पर धरने पर बैठ गए।
हवाई यात्रा करायेगी सरकार
मप्र के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि सरकार हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराएगी, सिंचाई परियोजना के लिए 11 हजार 50 करोड़ रुपये का प्रावधान, किसानों को हर साल 10,000 की आर्थिक सहायता, डिफॉल्टर किसानों का कर्ज सरकार भरेगी, सीएम किसान कल्याण योजना के लिए 3200 करोड़ रुपये का प्रावधान, वित्त मंत्री ने बताया कि सकल घरेलू उत्पाद में मध्य प्रदेश का योगदान 4.8 प्रतिशत है।
बजट की कुछ खास बातें
- बजट में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं
- जीडीपी में वृद्धि हुई प्रति व्यक्ति आय बढ़ी
- देश की जीडीपी में मध्यप्रदेश का योगदान
- संकट के बीच भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था
- लाडली लक्ष्मी योजना उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन
- बजट तैयार करते समय जनता से भी सुझाव लिए
- लाडली लक्ष्मी योजना में 44 लाख से ज्यादा बालिकाएं लाभान्वित
- सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण पर काम कर रही है
- 20 की बैठक एवं प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद
- लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़
-महिला स्व सहायता समूह के लिए 660 करोड़ - आहार अनुदान योजना के लिए 300 करोड़
- सीएम लाडली बहना योजना के लिए सात हजार करोड़
- पात्र महिलाओं को मिलेंगे 1000 रुपए प्रति माह
- नारी कल्याण के लिए 1.2 लाख 976 करोड़
900 किमी लंबा नर्मदा प्रगति पथ
मध्य प्रदेश में 900 किमी का नर्मदा प्रगति पथ बनेगा। मातृत्व वंदना योजना के लिए 467 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। सरकार की ओर से बताया गया कि उसने प्रदेश की 3124 किमी की सड़कों को सुधारा, मोटे अनाज के लिए 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान, 11हजार एकड़ मे सुगंधित खेती को बढ़ावा देगी सरकार, घुमंतू जातियों के रोजगार के लिए 252करोड़ रुपये का प्रावधान किया।
खेल विभाग का बजट बढ़कर 738 करोड़ रुपये
खेल विभाग का बजट बढ़ाकर 738 करोड़ रुपये किया है। प्रदेश में 1 लाख सरकारी नौकरियों का ऐलान, आहार अनुदान के लिए 300 करोड़ रुपय, लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ रुपये, महिला स्व-सहायता के लिए 600 करोड़ रुपये, सीएम राइज स्कूल के लिए 3230 करोड़ रुपये, बजट में किसी नए टैक्स का प्रस्ताव नहीं, सीएम बालिका स्कूटी योजना की घोषणा, फस्र्ट आने वाली स्कूली छात्रा को स्कूटी, स्कूलों में खाली पदों पर भर्ती, नारी कल्याण के लिए 1 लाख 2976 करोड़ रुपये आवंटित, सीएम कौशल योजना के लिए 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया।