मौसम जनित बीमारियों की रोकथाम जारी

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। जिले में डेंगू, मलेरिया आदि वर्षा जनित बीमारियों के प्रभावी रोकथाम के लिए कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार मलेरिया विभाग द्वारा अभियान के रूप में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मलेरिया विभाग के निगरानी दल द्वारा बुधवार 11 अगस्त को होशंगाबाद नगर के सदर बाजार क्षेत्र में घर-घर जाकर लार्वा सर्वे, लार्वा विनिष्टिकरण एंव फॅागिग कार्य किया है। ऐसे स्थान जहां वर्षाकाल में पानी का जमाव होता है एवं मच्छरों का लार्वा पनपने की संभावना होती है, उन्हें खाली कराया तथा रुके हुये जल में टीमोफॉस डाला गया। साथ ही आम जन को मलेरिया से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।
जिला मलेरिया अधिकारी अरूण श्रीवास्तव (Arun Shrivastava) ने बताया कि डेंगू के मच्छर घरो के आस-पास जमा पानी, कूलर, गमले, सीमेन्ट की टंकी, पानी की होज, छत पर रखी खुल टंकिया, मटके, टायर आदि में जमा पानी में पनपते हैं। आमजन से अपील की है कि डेंगू से बचाव हेतु घर के आसपास पानी न जमा होने दें। रुके हुये पानी की निकासी करें। यदि निकासी संभव न हो तो मिट्टी का तेल या जला हुआ तेल डाल दें। शाम को सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे। घर के खिडकी दरवाजे में मच्छर रोधी जाली लगवाये, पूरी आस्तीन के कपड़े पहने कूलर, टंकी, होज, नांद, तथा पानी के कंटेनरो की सप्ताह में एक बार सफाई अवश्य करे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!