इटारसी। एक निजी बैंक (Private Bank) की महिला अधिकारी कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हो गयी है। बताया जाता है कि उक्त अधिकारी के घर में पूर्व से ही कोई सदस्य पॉजिटिव है, संभवत: उक्त महिला भी वहीं से संक्रमित हुई होगी।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी (Dr. Ak Shivani) ने बताया कि आज इटारसी में 52 सेंपल की जांच हुई जिसमें से एक पॉजिटिव और 51 नेगेटिव रहे हैं। इसके अलावा 66 सेंपल भोपाल भेजे जा रहे हैं।