इटारसी। संत तारण तरण की 573 वी जयंती के अवसर पर आज नगर में पहली लाइन स्थित चैत्यालय (Chaityalaya) से पालकी शोभायात्रा निकाली गयी। जगह-जगह जैन धर्मावलंवियों ने आरती उतारकर स्वागत किया।
शहर में आज सोलहवी शताब्दी के महान अध्यात्मवादी संत श्रीमद् जिन तारण तरण मंडलाचार्य महाराज (Taran Taran Mandalacharya Maharaj) की 573 वी जन्म जयंती के अवसर पर पहली लाइन स्थित चैत्यालय से पालकी शोभा यात्रा प्रारंभ हुई, जो शहर के मध्य प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस चैत्यालय पहुंची। शोभायात्रा के दौरान पालकी में विराजमान शास्त्रों का जगह-जगह धर्मावलंबियों व अन्य लोगों ने अपने द्वार के सामने आरती उतार कर स्वागत किया। चल समारोह के दौरान युवा मंडल द्वारा भजनों की व चौहर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान नगर पालिका (Nagarpalika) व पुलिस प्रशासन का व्यवस्था बनाए रखने में विशेष योगदान रहा।