इटारसी। बिरसा मुंडा जयंती (Birsa Munda Jayanti) के अवसर पर आदिवासी समाज (Tribal society) 15 नवंबर को कार्यक्रम आयोजित करेगा। कार्यक्रम अलग-अलग गांवों में होंगे। आदिवासी ब्लॉक केसला के ग्राम नीमखेड़ा एवं धाईं नयापुरा में आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के कार्यक्रम में समिति के अलावा आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण पहुंचेंगे।
आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर समिति के मीडिया प्रभारी विनोद वारीबा ने बताया कि दूसरा कार्यक्रम ग्राम घोघरी, बटकुई, छीपीखापा में तथा तीसरा बड़ा कार्यक्रम आदिवासी छात्र संगठन के तत्वावधान एवं वाहन रैली निकाली जाएगी जो सिवनी मालवा में होगी। श्री वारिवा का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को, बिरसा मुंडा जयंती मनाने के लिए जम्हूरी मैदान भोपाल में आ रहे हैं और इधर आदिवासी संगठनों ने अलग-अलग ग्रामों में बैठक रखकर अपने तरीके से, बिरसा मुंडा जयंती मनाने का संकल्प लिया है।
आदिवासी समाज के सदस्य सांस्कृतिक वेशभूषा में डीजे पर संगीत के साथ नाच गाने एवं वाहन रैली के माध्यम से उत्सव मनाएंगे। क्षेत्र के सभी सामाजिक संगठन के मुखिया, आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर अध्यक्ष बलदेव तेकाम, संरक्षक सुरेंद्र कुमार धुर्वे, आदिवासी कल्याण समिति केसला अध्यक्ष ईश्वर दास एवं जनपद अध्यक्ष गणपत उईके, जिला पंचायत सदस्य तारा बरकड़े, जनपद सदस्य फागराम सेलूकर, आदिवासी छात्र संगठन प्रदेश सचिव आकाश कुशराम एवं जिला प्रभारी राहुल प्रधान आदि ने आदिवासी समाज से कार्यक्रमों में शामिल होने का अनुरोध किया है।