धान उपार्जन केंद्र पर खरीदी के लिए किसानों ने तहसीलदार से की मुलाकात

Post by: Poonam Soni

सोमवार से होगी ग्राम सुरेला रंधीर उपार्जन केंद्र पर खरीदी प्रारंभ

बनखेड़ी। धान उपार्जन केंद्रों (Dhan Uparjan Kendra) पर खरीदी प्रारंभ हो चुकी है। कुछ धान उपार्जन केंद्रों के स्थानों में बदलाव किया गया था, धान उपार्जन केंद्र ग्राम सुरेला रंधीर बदलकर ग्राम जमुनिया रंधीर में किया गया था। लेकिन रास्ता खराब होने के कारण किसानों की मांग पर प्रशासन द्वारा पुनः केंद्र प्रारंभ किया गया है। जिसमें तीन ग्रामों की धान की खरीदी की जावेगी, धान खरीदी जल्द प्रारंभ करवाने क्षेत्र के किसान सोमनाथ तिवारी राजकुमार जूदेव एवं जितेंद्र भार्गव ने तहसीलदार से मुलाकात की। समिति प्रबंधक सीताराम राय द्वारा बताया गया कि सोमवार से खरीदी प्रारंभ की जावेगी बनखेड़ी तहसीलदार राजीव कहार (Tehsildar Rajiv Kahar) द्वारा केंद्र पर सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पटवारी सचिव एवं एवं ग्राम कोटवारों की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!