मानव जिंदगी को खतरे से बचाने रेलवे कर रहा यह काम

Post by: Rohit Nage

इटारसी। यदि आपको हनुमानधाम मंदिर (hanumandham temple) पहुंचना है तो अब आपको ओवरब्रिज से होकर सीढिय़ों से ही नीचे उतरना होगा। रेलवे (railway) अब ओवरब्रिज (overbridge) के नीचे से रेल लाइन (rail line) किनारे दीवार खड़ी करके आमजन की आवाजाही बंद कर रही है। दीवार बनाने का काम तेजी से चल रहा है। अब पटरियां पार करके हनुमानधाम या पीपल मोहल्ला जाना नहीं हो सकेगा।यदि बाजार होकर बंगलिया, पीपल मोहल्ला या हनुमानधाम मंदिर जाना या आना हो तो आपको ओवरब्रिज के ऊपर से ही रास्ता तय करना होगा। रेलवे ने पेट्रोप पंप (petrol pump) से हनुमानधाम जाने वाले रास्ते को पटरियों के किनारे बंद करने के लिए दीवार उठाने का काम प्रारंभ कर दिया है। यह सारा काम रेलवे बोर्ड नई दिल्ली (railway board new delhi) के आदेश पर किया जा रहा है।

यह है कारण

जोनल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (Zonal Railway User Advisory Committee) के सदस्य राजा तिवारी (Raja Tiwari) का कहना है कि रेलवे बोर्ड के आदेश हैं। पटरियों के किनारे जहां पब्लिक आवाजाही होती है, वहां दीवार बनायी जा रही है। तीसरी रेल लाइन बन जाने के बाद ट्रेन (Trains) की स्पीड (Speed) बढ़ेगी और ऐसे में पटरियां पार करना खतरनाक हो सकता है। मानव जिंदगी को खतरे से बचाने रेलवे ने उन सभी स्थानों पर ऐसी दीवार बनाने का काम शुरु किया है, जहां आमजन पटरियां पार करते हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से ऐसा करना जरूरी था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!