सीएसटी-माल्दा टाउन के मध्य रेलवे चलाएगा ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

Post by: Rohit Nage

Passengers please pay attention! Half a dozen trains on this route will remain cancelled, know the situation before travelling.

इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01031/01032 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-माल्दा टाउन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के मध्य 05-05 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 01031 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-माल्दा टाउन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 01, 08, 15, 22 एवं 29 मई 2023 (सोमवार) को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 11.05 बजे प्रस्थान कर, उसी दिन 22.25 बजे इटारसी पहुंचकर, 22.35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 00.45 बजे माल्दा टाउन स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01032 माल्दा टाउन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 03, 10, 17, 24 एवं 31 मई 2023 (बुधवार) को माल्दा टाउन स्टेशन से 12.20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 12.25 बजे इटारसी पहुंचकर, 12.35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 03.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम-सह-द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 15 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 एलएचबी कोच रहेंगे।

गाड़ी के हाल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बढ़वारा एवं न्यू फरक्का स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!