रेलवे संगठनों ने किया सहायक मंडल अभियंता कार्यालय में प्रदर्शन
इटारसी। रेलवे स्टेशन से न्यूयार्ड पहुंच मार्ग के जर्जर हाल ने एक और युवा की जान ले ली। यहां सैकंड स्टॉप पर एक गड्ढे में बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से एक युवक की मौत हो गयी। नाराज रेलवे संगठनों ने भी शाम को प्रदर्शन किया। रोड की हालात सुधारने विभाग ने लिखित आश्वासन दिया है।
रोड के निर्माण में हो रही लापरवाही से आए दिन हादसे हो रहे हैं। गुरूवार को इसी बदहाल मार्ग पर हुए हादसे में डीजल शेड कर्मचारी शंकुतला नागराज के जवान बेटे राहुल नागराज की दर्दनाक मौत हो गई। रेलवे स्कूल पुलिया के पास बाइक समेत राहुल पुलिया से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक की मां शकुतंला नागराज लोको शेड में पदस्थ है। राहुल की मौत के बाद रेलवे संगठन भड़क उठे।
शाम को 4 बजे वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन एवं मजदूर संघ दोनों संगठन के कार्यकर्ताओं ने सहायक मंडल अभियंता कार्यालय में जमकर हंगामा किया। कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि हमने डीआरएम को भी शिकायत की, पीएनएम बैठक में भी शिकायत की, लेकिन एईएन कार्यालय से इस मार्ग के निर्माण पर लापरवाही की जा रही है। यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष केके शुक्ला, संघ कोषाध्यक्ष अशोक दुबे समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने हंगामा किया।
आज शुक्रवार को यार्ड रोड पर चक्काजाम की चेतावनी भी दी गई, इसके बाद आरपीएफ ने मौके पर जाकर मोर्चा संभाला। देर शाम कार्यालय से एक पत्र जारी किया गया जिसमें आज से न्यूयार्ड मार्ग का काम चालू कराने का भरोसा दिया गया। हादसे के बाद न्यूयार्ड निवासी कतिया समाज ने भी रेलवे और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से हो रहे हादसों पर नाराजी जताई है। कतिया समाज आज इसे लेकर प्रदर्शन कर सकता है।
राहुल नागराज अपनी बाइक से सुबह 11 बजे रेलवे स्कूल में पढऩे वाले अपने बच्चे को लेने जा रहा था, तभी स्कूल के पास मोड़ पर पुलिया के गहरे गड्ढे से बाइक अनियंत्रित होकर उछल गई। राहुल बाइक समेत झाडिय़ों से घिरी नाली में गिर गया, यहां लगे लकड़ी के डंडे से उसका सिर टकरा गया, इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। राहगीरों की मदद से उसे गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल लाया गया, यहां उसकी मौत हो गई।