इटारसी। रेल यात्रियों की कमी होने से रेलवे ने दो ट्रेन रद्द कर दी हैं। इन दो ट्रेनों में। एक जबलपुर इटारसी होकर हबीबगंज तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस है और दूसरी विन्ध्याचल एक्सप्रेस।
पीआरओ रेल के अनुसार इंटरसिटी एवं विंध्याचल एक्सप्रेस स्पेशल आगामी सूचना तक रद्द रहेंगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों की कमी को देखते हुए गाड़ी संख्या 02051/02052 हबीबगंज-अधारताल-हबीबगंज इंटरसिटी स्पेशल तथा गाड़ी संख्या 01272/01271 भोपाल-इटारसी-भोपाल (वाया बीना-कटनी-जबलपुर) विंध्याचल स्पेशल को 20 अप्रैल से आगामी सूचना तक रद्द किया गया है।