इटारसी। गुरुवार की रात हुई तेज बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। निकास व्यवस्था में खामी के चलते कई सड़कों पर पानी भरा रहा तो कई मकानों और दुकानों में पानी घुस गया। आज सुबह से नगर पालिका के अधिकारियों और पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों की परेशानी पूछी और उन्हें दूर करने का प्रयास किया। बारिश ने मौसम को ठंडा जरूर बनाया लेकिन, निचली बस्तियों में रहने वालों की परेशानी बढ़ा दी है। रात में मूसलाधार बारिश और आसमान में तेज बिजली की चमक के साथ बादलों की भारी गर्जना के साथ तेज बारिश हुई।
अंडरब्रिज में भरा पानी
बारिश से नई गरीबी लाइन (New Garibi Line) के अंडरब्रिज (Underbridge) में घुटनों तक पानी भर गया और वाहन चालकों को निकलने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल, सोनासांवरी का गेट (Sonasawari Gate) बंद होने के बाद से शहर का ज्यादातर ट्रैफिक अंडरब्रिज के माध्यम से ही चल रहा था। लेकिन, पानी भर जाने से छोटे दुपहिया वाहन चालकों ने पानी में घुसने की हिम्मत नहीं की। अलबत्ता कुछ वाहन चालक गये तो उनकी गाडिय़ां भी बंद हुईं। रेलवे ने कुछ दिन पूर्व ही दावा किया था कि यहां चौबीस घंटे पंप चलेंगे, एक कर्मचारी की ड्यूटी लगायी जाएगी, पंप हाउस भी बना दिया गया, लेकिन, ये सारी बातें हकीकत के धरातल पर नहीं उतरीं।
अफसर घूमें वार्डों में
बीती रात हुई बारिश के बाद कुछ वार्डों में निकास व्यवस्था ठीक नहीं होने से परेशानी बढ़ी। आज वाड 15 में जल भराव वाले क्षेत्र का निरीक्षण पार्षद एवं नगरपालिका सभापति कल्पेश अग्रवाल (Kalpesh Agarwal) ने किया। इस दौरान नपा सीएमओ हेमश्वरी पटले (Hemshwari Patle) और स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी (RK Tiwari) भी उनके साथ रहे। अधिकारियों और पार्षद ने वार्ड में सफाई कार्य कराया और वार्ड के रहवासियों की समस्याओं को भी सुना और उनका निराकरण कराया।
चैंबर साफ कराये
सुबह से स्वच्छता विभाग की टीम ने जहां-जहां से खबर मिली, वहां पहुंचकर निकास व्यवस्था दुरुस्त की। सुबह बस स्टैंड के पास के चैम्बरों की सफाई करायी जिससे पानी आगे बढ़ सके, वहीं न्यास कालोनी से शिकायत मिलने पर वहां के चैंबर भी साफ कराये गये। शिव की बगिया के पास गंदगी की खबर मिलने पर वहां भी सफाई करायी गयी। भारत टाकीज ( Bharat Talkies) के पास दुकानदारों द्वारा डाला जाने वाला कचरा बदबू मारने की लगा था, वहां सफाई करायी गयी।